सिंगर राहुल वैद्य और विराट कोहली फैन विवाद पर बोले – “मैंने जोकर कहा था, पागल नहीं”
बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद उन्हें विराट द्वारा ब्लॉक कर दिया गया।

Filmy News:बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद उन्हें विराट द्वारा ब्लॉक कर दिया गया। इसके साथ ही राहुल ने अपने एक पोस्ट में कोहली के समर्थकों को अप्रत्यक्ष रूप से "जोकर" कह दिया था, जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इस बीच जब राहुल वैद्य मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनसे सीधे सवाल पूछे। एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, “आप किसी को पागल कैसे कह सकते हैं?” इस पर राहुल ने सफाई दी, “मैं विराट कोहली का फैन हूं। मैंने ‘पागल’ नहीं, ‘जोकर’ कहा था।”
जब एक अन्य पैपराजी ने उनसे पूछा कि किसी को जोकर कहने की जरूरत क्यों पड़ी, तो राहुल ने जवाब दिया, “मुझे और मेरे परिवार को जिस तरह की गालियां दी गईं, वह बेहद आपत्तिजनक थीं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या ये गालियां विराट कोहली ने दीं, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “नहीं, यह सब उनके फैंस ने किया है।”
राहुल इस पूरे प्रसंग पर मुस्कराते हुए बात को टालते नजर आए और फिर वहां से रवाना हो गए।