पाकिस्तान से तनाव के बीच किया गया मॉक ड्रिल
जनपद में दो नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड एवं नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन जैसी कंपनियों के होने के कारण बहुत ही महत्व पूर्ण माना जा रहा है।

औरैया/जनमत। जनपद में दो नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड एवं नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन जैसी कंपनियों के होने के कारण बहुत ही महत्व पूर्ण माना जा रहा है।जिसको लेकर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं।
औरैया में इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बच्चों के साथ अधिकारियों ने कराई ब्लैक मॉक ड्रिल। वहीं किसी भी तरीके से आपदा आने पर किस तरीके से करेंगे बचाव। जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी एवं अभिजीत आर शंकर पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के डीएवी कॉलेज में कराया गया मॉक ड्रिल।
जहां पर सायारन बजते ही बच्चों ने अपने आप को बचाते हुए बचने के तरीका भी दिखाएं। बच्चों द्वारा स्कूल की क्लासों में सायरन बजते ही अपने आप को डेस्क के नीचे छिपा लेना और कान बंदकर मुंह खोलकर रखना जिससे प्रेसर निकल जाए। वहीं एनसीसी एवं स्काउट के द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया गया।