भीषण सड़क हादसें में 3 की मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल

हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल एक बाइक पर सवार होकर चार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

भीषण सड़क हादसें में 3 की मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल

हरदोई/जनमत। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल एक बाइक पर सवार होकर चार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बतादें कि भीषण सड़क हादसा सांडी थाना इलाके के कटरा-बिल्लौर हाईवे पर ग्राम मानीमऊ के पास हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक ग्राम ककरा थाना हरपालपुर के रहने वाले हैं जिनकी पहचान रामखेलावन पुत्र मनोहर संदीप पुत्र महेश व गोलू पुत्र नन्हे के रूप में हुई है।

 यह सभी सांडी में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। साण्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने की मांग की है। साथ ही आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

REPORTED BY - SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR