मुजफ्फरनगर: मनुस्मृति के अपमान के विरोध में हिंदू किसान मजदूर समिति का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर जनपद में हिंदू किसान मजदूर समिति के कार्यकर्ताओं ने मनुस्मृति के अपमान के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में हिंदू किसान मजदूर समिति के कार्यकर्ताओं ने मनुस्मृति के अपमान के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि मनुस्मृति सनातन संस्कृति और हिंदू समाज की आस्था का महत्वपूर्ण ग्रंथ है, उसका अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
समिति ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ता वापस लौट गए।

Janmat News 
