प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, रानीगंज में मुठभेड़ में एक बदमाश घायल; दो अन्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है।

प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, रानीगंज में मुठभेड़ में एक बदमाश घायल; दो अन्य गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। प्रतापगढ़ के रानीगंज में पुलिस और शातिर चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ौरा कुंभापुर का है, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर चोर गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी मिथलेश केसरवानी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस, चोरी का सामान और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है। वहीं दो अन्य आरोपी लवकुश यादव और पवन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश 22 दिसंबर को चंदी गोविंदपुर स्थित सरकारी स्कूल में हुई चोरी की घटना में वांछित थे। एक अन्य आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

यह कार्रवाई एसपी दीपक भूकर के निर्देशन और सीओ विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में की गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के लिए योगी राज में कोई जगह नहीं है, सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।