रायबरेली: सड़क हादसों पर लगाम लगाने को डीह थाने में बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
उप्र के रायबरेली जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए डीह थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए डीह थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज ने की। बैठक में क्षेत्र के भट्ठा मालिकों को बुलाकर सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना अध्यक्ष ने भट्ठा मालिकों से कहा कि ईंट-भट्ठों से जुड़े सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य मालवाहक वाहनों पर अनिवार्य रूप से रेडियम लगवाया जाए, ताकि रात के समय दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में मौजूद भट्ठा मालिकों ने नियमों का पालन करने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Janmat News 
