आतंकी फंडिंग मामला: ED और महाराष्ट्र ATS ने ठाणे में संदिग्धों के घरों पर की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ता (ATS) ने संदिग्ध आतंकवादी फंडिंग के मामले में गुरुवार को ठाणे जिले के पडघा में संयुक्त छापेमारी की।
मुंबई/जनमत न्यूज़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ता (ATS) ने संदिग्ध आतंकवादी फंडिंग के मामले में गुरुवार को ठाणे जिले के पडघा में संयुक्त छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के पडघा में गुरुवार की सुबह से छापेमारी जारी है। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई पहले के अभियानों के आधार पर की जा रही है। पहले पडघा के बोरिवली गांव में छापेमारी गई थी। अधिकारी ने बताया कि कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली जा रही है और ED संदिग्ध पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ATS केंद्रीय जांच एजेंसी का सहयोग कर रही है।
इस साल जून में, ATS ने ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर पडघा के बोरिवली में 22 लोगों के घरों पर बड़ी छापेमारी की थी। इनमें स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नचन और अन्य संदिग्ध सदस्य तथा प्रतिबंधित संगठन के समर्थक शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि ATS ने उस समय 19 मोबाइल फोन और कट्टरपंथी गतिविधियों तथा दस्तावेजों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। दो साल पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों से जुड़ी गतिविधियों के मामले भी पडघा में छापेमारी की थी। साकिब नचन को NIA ने पडघा से गिरफ्तार किया था। इस साल जून में दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

Janmat News 
