अमेरिका चाहता है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर दे
US wants India to stop buying Russian crude oil

देश/ विदेश (जनमत ) :- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, अमेरिका इस बात से खुश नहीं है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है। ऐसी खरीदारी से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध के वित्तपोषण में मदद मिलती है। ट्रंप ने कहा, वह (मोदी) मेरे दोस्त हैं, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। हम उनके रूस से तेल खरीदने से खुश नहीं थे। मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा। ट्रंप ने कहा, भारत खरीद में तुरंत कटौती नहीं कर पाएगा, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही यह पूरी हो जाएगी। ट्रंप ने इसे यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर मास्को पर दबाव बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर दे, ताकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर वित्तीय दबाव बनाया जा सके और यूक्रेन में युद्ध समाप्त हो सके।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, तीन बातें स्पष्ट हैं। पहली, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। दूसरी, अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। तीसरी, पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।