दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की जिंदा जलकर मौत; 1 घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक पिकअप में आग लग गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह जल गए और मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की जिंदा जलकर मौत; 1 घायल
Published By- Diwaker Mishra

अलवर(राजस्थान)/जनमत न्यूज़। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक पिकअप में आग लग गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह जल गए और मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से झुलसा हुआ व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया।

यह हादसा राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे हुआ। ASI मोहम्मद आमीन ने बताया कि अनुमान है कि पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पिकअप में आग फैल गई। आग के तेज होने के कारण पिकअप में सवार लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। तीनों लोगों के शव सीट पर चिपके हुए मिले।

पिकअप में जिंदा जले दो लोग मप्र और एक हरियाणा का रहने वाला था। ASI ने बताया कि पिकअप में मिले तीनों शवों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मप्र) और पदम (सागर, मप्र) के रूप में हुई है। हादसे में घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) हैं।

उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप को पीछे से टक्कर मारी गई। सही कारण की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

पिकअप में लगी आग के विकराल रूप को देखकर एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों में दहशत फैल गई। आग के बाद गाड़ियों का काफिला पूरी तरह से रुक गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक रेस्क्यू शुरू हुआ, पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी।

हादसे के बाद मौके पर वाहन चालकों और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन एक्सप्रेस-वे पर आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बेबस नजर आए। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

जांच के बाद ही साफ होगा कि पिकअप को किसने टक्कर मारी थी। शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पिकअप वाहन के नंबरों से जानकारी मिली कि वाहन झज्जर (हरियाणा) का था। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।