सीएम योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर 53 यूनिट रक्त लोगों ने किया दान

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के मौके पर प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ०प्र० व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर 53 यूनिट रक्त लोगों ने किया दान
Reported By: Ramesh Shukla,Published By: Satish Kashyap

सिद्धार्थनगर/जनमत:डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के मौके पर प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ०प्र० व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान के उपरांत केक काटकर सीएम के दीर्घायु की कामना की गई। वही विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी रक्तदाताओं को  पौधा भेंट किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 53 लोगों के  द्वारा रक्तदान किया गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुए रक्तदान शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में कुल 53 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा 25 लोगों में ऐच्छिक रक्त दान के लिए पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के मौजूदगी में भाजपाइयों ने 21 पाउंड का केक काटकर व एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु होने की कामना किया। जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बताया कि रक्तदान से कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि डुमरियागंज में आने पर पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों देखकर एक सुखद अनुभव होता हैं। इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्तवीरों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान करना सभी के लिए प्रेरणादायक और सराहनीय हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का अभिनन्दन किया जिन्होंने अपना रक्त लोगों के सहयोग में दान किया। उन्होंने बताया कि रक्त एक बेशकीमती संसाधन है, क्योंकि कृत्रिम तरीके से या सिंथेटिक रूप ब्लड बनाया नहीं जा सकता, इसे सिर्फ डोनेट(दान) करके ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता इसलिए ब्लड डोनेशन बेहद जरूरी है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है। इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लक्की शुक्ला,दौरान रमन सिंह, अजय पाठक, अवधेश चौधरी, अमित यादव, कमलेंद्र त्रिपाठी, शिवकुमार दुबे, सुनील अग्रहरि, सुधांसु अग्रहरि, रवींद्र शर्मा,विष्णु श्रीवास्तव,प्रमोद गौतम आदि सहित 53 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर डा. दशरथ चौधरी, नरेंद्रमणि त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, अमरेंद्र त्रिपाठी, रमेशधर द्विवेदी, अजय सिंह, संजय सिंह, बृजेश शुक्ला, पप्पू श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, अजीत उपाध्याय, प्रेम पांडे, धर्मेश पांडे आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।

रक्तदान करने वालों का किया उत्साहवर्धन 

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मुख्य उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के 53 वें जन्मदिवस पर शाहपुर हिन्दू भवन पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करवाने आए लैब टेक्नीशियन प्रिंस पाण्डेय, लक्ष्मी कांत पाण्डेय,  रविंद्र कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज अशोक कुमार मिश्रा, डा. शैलेन्द्र मणि ओझा, डा. राहुल कुमार, अंजू सिंह, डा. राकेश जायसवाल, डा. अमन जायसवाल, एसएलटी अशोक कुमार मिश्रा, एलटी एल के पाण्डेय, शंभूनाथ त्रिपाठी, राघवेन्द्र वर्मा आदि ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को जूस, फल व बिस्किट आदि देते हुए उत्साहवर्धन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। वही कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्त दान करने वाले रक्तवीरों व रक्तदान करवाने आए अधिकारी एवं कर्मचारियों को मोमेंटो भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।