प्रतापगढ़: कार में अचानक लग गई आग, सूचना के बावजूद समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

प्रतापगढ़ जनपद के डॉल्फिन स्कूल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिंद्रा XUV 300 कार में अचानक आग लग गई।

प्रतापगढ़: कार में अचानक लग गई आग, सूचना के बावजूद समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
Published By- Diwaker Mishra

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के प्रतापगढ़ जनपद के डॉल्फिन स्कूल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिंद्रा XUV 300 कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू-धू कर जलने लगी।

वाहन स्वामी ने आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिल सकी। आग लगने के दौरान कार में लगातार धमाके होते रहे, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की दमकल समय पर नहीं पहुंच सकी। पूरी कार जलकर खाक हो गई।