रोड के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी कार, दो की मौत, तीन घायल

जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सत्यम निषाद ने ऑनलाइन गेम में 18 हजार रुपये जीते थे। इसी खुशी में वह अपने दोस्तों अभय कुमार, बजरंगी, संगम निषाद और विजय निषाद के साथ कार से जश्न मनाने के लिए भटहट जा रहे थे।

रोड के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी कार, दो की मौत, तीन घायल
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत न्यूज। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट-बांसस्थान मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंडियन बैंक के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में कार चला रहे बजरंगी (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अभय कुमार (22 वर्ष) ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों में सत्यम निषाद (18 वर्ष), संगम निषाद और विजय निषाद शामिल हैं। इनमें सत्यम की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सत्यम निषाद ने ऑनलाइन गेम में 18 हजार रुपये जीते थे। इसी खुशी में वह अपने दोस्तों अभय कुमार, बजरंगी, संगम निषाद और विजय निषाद के साथ कार से जश्न मनाने के लिए भटहट जा रहे थे। रास्ते में तरकुलहा के पास कार की टक्कर होमगार्ड के साइकिल से हो गई। इसके बाद कार चालक बजरंगी ने तेजी से गाड़ी भगा दी और इंडियन बैंक के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों को सीएचसी भटहट पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।