वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

रणवीर सिंह की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा माहौल बनाया है कि वीकेंड के बाद भी इसका असर कम होने का नाम नहीं ले रहा।

वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। रणवीर सिंह की एक्शन-ड्रामा फिल्म धुरंधरने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा माहौल बनाया है कि वीकेंड के बाद भी इसका असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन से रफ्तार पकड़ ली थी और अब वीक डेज में भी इसके कलेक्शन दर्शाता है कि दर्शक इसे लेकर कितने उत्साहित हैं।

रणवीर सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे और उनकी यह वापसी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन प्रभावशाली शुरुआत की और फिर दूसरे दिन कलेक्शन में साफ बढ़ोतरी देखी गई। तीसरे दिन रविवार को तो फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड्स को चुनौती दी। सोमवार को थोड़ी गिरावट जरूर दिखी, लेकिन कुल मिलाकर चार दिनों में धुरंधरकी कमाई 120 करोड़ का आंकड़ा चूम चुकी है।

चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन

फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने फिल्म ने 32 और 43 करोड़ का कलेक्शन किया। अब चौथे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने करीब 23 करोड़ कमा लिए हैं जिसके बाद अब फिल्म का कलेक्शन 126.24 करोड़ पहुंच गया है।