शीतलहर में यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस: मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की जानकारी दी गई
निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन मास्टर, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एवं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक से विस्तृत वार्ता की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर स्थापित रैन बसेरों की सूचना रेलवे के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से नियमित रूप से प्रसारित कराई जाए,
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र बीती रात मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों एवं राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा उन्हें रैन बसेरों, अलाव की व्यवस्था एवं अन्य शीतकालीन राहत सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन मास्टर, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एवं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक से विस्तृत वार्ता की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर स्थापित रैन बसेरों की सूचना रेलवे के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से नियमित रूप से प्रसारित कराई जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में ठंड में खुले में न सोने पाए।
रेलवे प्रशासन से यह भी अपेक्षा की गई कि यदि कोई असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति खुले में ठंड से जूझता हुआ दिखाई दे, तो उसे तत्काल नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाने की समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्टेशन पर अलाव की व्यवस्थाएं सुचारू रहें और यात्रियों को राहत प्रदान करने में कोई कमी न रहे, इसकी भी समीक्षा की गई।
शीतलहर से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह औचक निरीक्षण यात्रियों, राहगीरों एवं जरूरतमंदों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। रेलवे प्रशासन द्वारा समन्वय एवं सतर्कता बरते जाने पर जोर दिया गया, ताकि यात्रियों को शीतलहर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Janmat News 
