मिड-रेंज का शानदार स्मार्टफोन है Redmi Note 14 Pro, डिस्काउंट ऑफर से बन गया वैल्यू फॉर मनी डिवाइस

अगर आप भी कोई अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश ख़त्म हुई क्योंकि Redmi Note 14 Pro आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

मिड-रेंज का शानदार स्मार्टफोन है Redmi Note 14 Pro, डिस्काउंट ऑफर से बन गया वैल्यू फॉर मनी डिवाइस
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। अगर आप भी कोई अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश ख़त्म हुई क्योंकि Redmi Note 14 Pro आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Flipkart अभी इस फोन पर जबरदस्त डील दे रहा है जहां से आप 7000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं।

जबकि बैंक ऑफर्स के साथ तो फोन पर एक्स्ट्रा 2000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिससे यह फोन 20 हजार रुपये से कम में प्राइस में एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बन जाता है। बता दें कि Redmi Note 14 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। साथ ही फोन में AMOLED डिस्प्ले और 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल रही है।

Redmi Note 14 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

रेडमी के इस डिवाइस की कीमत वैसे तो 28,999 है, लेकिन अभी आप इस डिवाइस को सिर्फ 21,999 में खरीद सकते हैं, यानी देखा जाए तो फोन पर सीधे 7000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी देखने को मिल रहा है।

HDFC Bank Credit Card Non EMI ऑप्शन पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जबकि HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ तो 2000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 19,999 रह जाती है।

Redmi Note 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन में शार्प विज़ुअल्स और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दिया गया है। फोन रोजाना इस्तेमाल में ज्यादा रिस्पॉन्सिव लगता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है। फोन में मल्टीटास्किंग, स्ट्रीमिंग और गेमिंग भी कर सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ वाइड सीन के लिए 8MP का अल्ट्रा-वाइड और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इनके अलावा इस डिवाइस में 5,500mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट है।