मुजफ्फरनगर: शाहपुर क्षेत्र में मृत पशुओं के अवैध निस्तारण का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है।

मुजफ्फरनगर: शाहपुर क्षेत्र में मृत पशुओं के अवैध निस्तारण का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत द्वारा छोड़े गए ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं को ठिकाने लगाने के नाम पर अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायत पत्र में बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं की खाल उतारकर मांस को कुत्तों के लिए रख दिया जाता है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। आरोप है कि 28 दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति द्वारा गोवंश (गाय व भैंस) की खाल उतारते हुए देखा गया, जो ठेकेदार के अंतर्गत कार्य कर रहा था।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस पूरे मामले की जानकारी जिला पंचायत अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि संबंधित ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई और जनपद में गोवंश व भैंसों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बंद नहीं हुआ, तो गौ-सेवक और गो-भक्त सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर आरोप पर कब और क्या कदम उठाता है।