औरैया में लूटकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, साजिशकर्ता सहित तीन गिरफ्तार; लाखों की नकदी-जेवरात बरामद

घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी मां को बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे।

औरैया में लूटकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, साजिशकर्ता सहित तीन गिरफ्तार; लाखों की नकदी-जेवरात बरामद
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज। औरैया पुलिस ने 9 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की घटना का सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पैरों में गोली लगी है, जबकि तीसरे आरोपी को बाद में दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और असलहे बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अनूप कुमार तिवारी द्वारा कोतवाली औरैया में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था कि उनके घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी मां को बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई।

28 दिसंबर को साईं मंदिर, कानपुर-इटावा मार्ग पर चेकिंग के दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना अजीतमल क्षेत्र में नीली अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भाग रहे हैं और फायरिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने पन्हर नहर की पटरी के पास घेराबंदी की।

खुद को घिरा देख आरोपी सनी दोहरे व शुभम कन्नौजिया मोटरसाइकिल व हेलमेट छोड़कर खेतों की ओर भागे और पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।

घायल आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने निम्न सामान बरामद किया— 02 तमंचे 315 बोर, 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस, 243 ग्राम पीली धातु, 501 ग्राम सफेद धातु, ₹3,29,190 नकद, चोरी की नीली अपाचे मोटरसाइकिल।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पीड़ित के घर में कार्यरत ड्राइवर आलोक शर्मा ने ही पूरी वारदात की साजिश रची थी। उसने आरोपियों को बताया था कि अनूप तिवारी शिक्षक हैं और उनके घर में नकदी व जेवरात रखे रहते हैं।

वारदात के दिन अनूप के ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी मां को बंधक बनाया और लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने साजिशकर्ता आलोक शर्मा को भी 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि तीनों आरोपी जेल भेजे जाएंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।