अयोध्या-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे निर्माण में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या से प्रयागराज तक प्रस्तावित ग्रीन फील्ड 6 लेन हाईवे निर्माण कार्य के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस परियोजना का मार्ग विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के भदोखर और बिरौली गांव से होकर गुजर रहा है। हाल ही में कंसलटेंट द्वारा पहले से स्वीकृत एलाइनमेंट में बदलाव की कोशिश की जा रही थी, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने ज्ञापन में बताया कि पहले चौड़ीकरण के नाम पर उनकी जमीन ली गई, इसके बाद रिंग रोड निर्माण में भी भूमि अधिग्रहित की गई और अब अयोध्या-प्रतापगढ़ सिक्स लेन हाईवे में फिर से जमीन ली जा रही है। किसानों का कहना है कि इससे भदोखर और बिरौली गांव के लगभग 500 घर प्रभावित होंगे।
सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि लगातार हो रहे भूमि अधिग्रहण से किसान परिवारों पर संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुराने स्वीकृत एलाइनमेंट को ही बरकरार रखा जाए, ताकि लोगों को बार-बार विस्थापन का सामना न करना पड़े।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और एलाइनमेंट में बदलाव जारी रहा तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।