भारत पर ट्रंप के 26% टैरिफ के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने व्यापार समझौते की रणनीति साझा की

S Jaishankar in America : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया है, जिससे भारत के कई उद्योगों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

भारत पर ट्रंप के 26% टैरिफ के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने व्यापार समझौते की रणनीति साझा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया है, जिससे भारत के कई उद्योगों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस फैसले से वे उद्योग प्रभावित होंगे जो अमेरिका को निर्यात करते हैं या वहां सेवाएं प्रदान करते हैं। चीन, ब्राजील, कनाडा, यूरोपीय संघ सहित अन्य बड़े देशों को भी चिंता है कि ट्रंप के निर्णय का उनके आर्थिक हालात पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही, दुनिया में मंदी का खतरा भी मंडरा रहा है। 

इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत ट्रंप के टैरिफ अटैक से निपटने के लिए क्या कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत इस साल के अंत तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करेगा और इस दिशा में हम कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत वह देश है, जिसने ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद व्यापार समझौते पर सहमति बनाने की पहल की है।

यह बयान तब आया जब ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ आज से पांच बड़े देशों पर लागू हो गए, जिनमें भारत भी शामिल है। जयशंकर ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा, लेकिन हमारी रणनीति स्पष्ट है और हम समय रहते इसे सुलझाने के लिए सकारात्मक रूप से बातचीत कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान व्यापार समझौते पर चर्चा हुई थी और भारत की कोशिश है कि जल्द से जल्द एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता कर लिया जाए।