उर्स मेले की तैयारियों को लेकर कलियर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि सालाना उर्स मेले में लाखों श्रद्धालु कलियर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाए गए हैं।

उर्स मेले की तैयारियों को लेकर कलियर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
REPORTED BY - VISHAL YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रूड़की/पिरान कलियर/जनमत न्यूज। दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेले को देखते हुए मंगलवार को पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में पिरान कलियर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। झंडा चौक से लेकर अब्दाल साहब रोड, तालाब के पास और सिलिंग की भूमि सहित कई स्थानों पर नगर पंचायत व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।

नगर पंचायत पिरान कलियर के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि सालाना उर्स मेले में लाखों श्रद्धालु कलियर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिलिंग की भूमि पर एक रिज़वी होटल द्वारा सड़क का पक्का निर्माण कर लिया गया था, जिसे नगर पंचायत और प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत कर्मियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, लेखपाल और पुलिस बल मौजूद रहा। उर्स मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन की ओर से आगे भी अभियान जारी रहेगा।