सांसद खेलकूद प्रतियोगिता समापन में हंगामा, नकद पुरस्कार न मिलने पर खिलाड़ियों का विरोध तेज

अलीगंज विधानसभा क्षेत्र की कबड्डी टीम और कुछ अन्य विजयी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें नकद इनाम देने का आश्वासन दिया गया था

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता समापन में हंगामा, नकद पुरस्कार न मिलने पर खिलाड़ियों का विरोध तेज
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। फतेहगढ़ स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब विजेता खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार न दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जहां मंच पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रैक सूट प्रदान किए जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर असंतुष्ट खिलाड़ियों की भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी।

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा था। इसी दौरान अलीगंज विधानसभा क्षेत्र की कबड्डी टीम और कुछ अन्य विजयी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें नकद इनाम देने का आश्वासन दिया गया था तथा कई अन्य जनपदों में ऐसी व्यवस्था देखने को मिलती है। खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार की मांग को लेकर पहले कार्यक्रम स्थल पर ही आवाज उठाई और बाद में सांसद मुकेश राजपूत से भी शिकायत की।

हंगामा बढ़ा, पुलिस को बुलाना पड़ा
बताया गया कि खिलाड़ियों द्वारा विरोध जताने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों और जिला क्रीड़ा अधिकारी के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। मामला बिगड़ता देख फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को हिरासत में ले लिया। हंगामे के दौरान स्टेडियम परिसर में एक कुर्सी टूटने की भी सूचना है। आरोप यह भी लगा है कि फतेहगढ़ कोतवाल ने एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारा, जिससे माहौल और गरमा गया।

विजेता खिलाड़ियों ने किया सम्मान लेने से इनकार
विवाद बढ़ने के बाद अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रशस्ति पत्र और ट्रैक सूट लेने से मना कर दिया। खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट पर ही प्रशस्ति पत्र रखकर विरोध दर्ज कराया। कई महिला पहलवानों ने भी कहा कि रेफरी द्वारा नकद पुरस्कार का जिक्र किया गया था और पूछताछ पर उन्होंने संबंधित रेफरी का नाम तक बताया।

नकद इनाम की व्यवस्था नहीं थी: सांसद
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार की कोई आधिकारिक व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रैक सूट और टी-शर्ट दिए गए हैं, जो आयोजन के तहत निर्धारित थे। उन्होंने यह भी कहा कि अलीगंज क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और वे बधाई के पात्र हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने चेतावनी दी कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।