देहरादून में बादल फटने से मची तबाही, मलबे में दबे 5 लोगों की आशंका

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सोमवार देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।

देहरादून में बादल फटने से मची तबाही, मलबे में दबे 5 लोगों की आशंका
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

देहरादून/जनमत न्यूज। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सोमवार देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। कार्लीगाढ़ और मज्याड गांव में पहाड़ दरकने के बाद मलबे में 5 लोगों के जिंदा दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बात की पुष्टि ग्राम प्रधान ने की है।

इसी बीच विकासनगर की आसन नदी में भीषण हादसा हुआ। नदी की चपेट में आने से 12 लोग बह गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई, 5 को रेस्क्यू कर लिया गया जबकि 4 लोग अब भी लापता हैं।


आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सहस्त्रधारा के अलावा माल देवता और मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है जिसकी पुष्टि की जा रही है। देहरादून में भी 2 से 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

देहरादून और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में अब भी दहशत का माहौल है। ग्रामीण और स्थानीय लोग राहत कार्य में प्रशासन की टीमों की मदद कर रहे हैं।