15 दिसंबर को भारत में दस्तक देगा Motorola Edge 70, पेंसिल से पतला है मिलिट्री ग्रेड फोन

मोटोरोला का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन आखिरकार भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अब इस मोस्ट-एवेटेड फोन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

15 दिसंबर को भारत में दस्तक देगा Motorola Edge 70, पेंसिल से पतला है मिलिट्री ग्रेड फोन
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। मोटोरोला का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन आखिरकार भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अब इस मोस्ट-एवेटेड फोन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। यह देश में फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए तीन पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लाइव हो गयी है, जो इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है। इसकी मोटाई 5.99 मिमी होने का टीजर जारी किया गया है।

Motorola Edge 70 भारत में कब लॉन्च होगा

मोटोरोला ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि यह फोन 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में दस्तक देगा। यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जो एलईडी फ्लैश के साथ होगा। यह देश में पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड रंगों में फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।