रायबरेली: सलोन में मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं कई गंभीर आपराधिक मामले
रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी अबरार को गिरफ्तार कर लिया।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी अबरार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा चौराहे के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अबरार मूल रूप से मोहल्ला नेहरू नगर, थाना कोतवाली नगर का निवासी है और उसके खिलाफ पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई को सलोन थाना पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Janmat News 
