थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगजनों हेतु सीआरसी-गोरखपुर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
सी.आर.सी. गोरखपुर में थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगजनों हेतु रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर व फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

गोरखपुर/जनमत। सी.आर.सी. गोरखपुर में थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगजनों हेतु रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर व फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि थैलेसीमिया एक रक्त से संबंधित दिव्यांगता है। जिसमें प्रभावित व्यक्ति में खून या तो बहुत कम बनता है या तो बनता ही नही है। जिससे व्यक्ति को नियमित रूप से खून चढ़ाना पडता है। बोनमैरो ट्रांसप्लांट इसके बेहतर उपचार का विकल्प है। जिसके लिए एचएलए मैपिंग टेस्ट भी किया गया। इस रक्तदान शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सीआरसी-गोरखपुर, अपोलो अस्पताल नई दिल्ली और फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया के संयुक्त तत्वावधान में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. गौरव खार्या बोनमैरो विशेषज्ञ नई दिल्ली ने थैलेसीमिया से प्रभावित 50 बच्चों का एचएलए मैपिंग (बोन मैरो टेस्ट) भी किया। सी.आर.सी.गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहाकि पहली बार थैलेसीमिया के विरुद्ध सीआरसी गोरखपुर में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ है और भविष्य में भी सी.आर.सी. गोरखपुर इस अभियान का हिस्सा बनता रहेगा। ताकि थैलेसीमिया से पीड़ित दिव्यांगों को उचित पुनर्वास दिया जा सके। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया तथा अरविंद कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
REPORTED BY - KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR