अयोध्या: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार “छात्र जोड़ो अभियान” के अंतर्गत NSUI की बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन अयोध्या पर संपन्न हुई।

अयोध्या: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट

अयोध्या/जनमत न्यूज़।  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार छात्र जोड़ो अभियानके अंतर्गत NSUI की बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन अयोध्या पर संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता NSUI अयोध्या के जिलाध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता ने की। इस दौरान छात्र संगठन की मजबूती, छात्र हितों की रक्षा, तथा संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर NSUI पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूर्वी में छात्र जोड़ो अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा। हर कॉलेज, हर विश्वविद्यालय में NSUI की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ हम निरंतर संघर्ष करेंगे।

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता से आती है। छात्र जोड़ो अभियान के माध्यम से हम ज़मीनी स्तर पर संगठन को सशक्त करेंगे और युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण रानू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।