लखनऊ शहीद पथ पर भारी जाम, बीएल संतोष फंसे; लापरवाही पर 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ के शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे के बाद भीषण जाम लग गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कई वीआईपी फंस गए।...

लखनऊ/जनमत: लखनऊ के शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लुलु मॉल के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद भयानक जाम लग गया। इस हादसे में ओवरलोड डंपर ने आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह बीच सड़क में अटक गया और पूरे रूट का यातायात ठप हो गया।
इस दुर्घटना के बाद कानपुर रोड से कमता की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के पुलिसकर्मी न तो जागे, न ही घटना की सूचना ऊपर तक दी।
इस दौरान दिल्ली से आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह भी इस जाम में फंस गए। जैसे ही वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, प्रशासन हरकत में आया और क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। यातायात करीब 10 बजे से दोबारा सुचारू हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा, एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीद पथ जैसे वीआईपी रूट पर इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।