लखनऊ में भाई ने भाई की ली जान: नशे को लेकर झगड़ा बना खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गोमतीनगर क्षेत्र में नशे को लेकर हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी...

लखनऊ में भाई ने भाई की ली जान: नशे को लेकर झगड़ा बना खूनी संघर्ष
Published By: Satish Kashyap

लखनऊ/जनमत: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गोमतीनगर क्षेत्र में नशे को लेकर हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई के सीने और गर्दन पर चाकू से 24 वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, विरामखंड, गोमतीनगर निवासी बाबूलाल (27) पेशे से मजदूर था और शराब की लत ने उसके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। आए दिन नशे में वह घरवालों से उलझता रहता था। सोमवार को भी वह शराब के नशे में घर लौटा और जमकर हंगामा करने लगा। इस पर छोटे भाई सनी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर बाबूलाल ने चाकू उठा लिया और सनी को धमकाने लगा।

हालात बेकाबू होते देख सनी ने बाबूलाल से चाकू छीना और फिर गुस्से में आकर ताबड़तोड़ वार करने लगा। बाबूलाल खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद भी आरोपी सनी घटनास्थल पर ही मौजूद रहा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि मृतक बाबूलाल नशे का आदी था और उसका परिवार उसकी आदतों से बेहद परेशान था। सनी बेंगलुरु में होटल में काम करता था और 12 मई को ही लखनऊ लौटा था। पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।