जालौन में दबंगों का आतंक: बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस से बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के वक्त युवक अकेला था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

जालौन/जनमत न्यूज। उरई कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम गार्डन के पास दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस से बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के वक्त युवक अकेला था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने युवक पर लात-घूंसों और डंडों से लगातार वार किए। मारपीट इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग घटना देखकर भयभीत हो गए और किसी तरह बीच-बचाव किया।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाईं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग खुलेआम हो रही दबंगई से चिंतित हैं।