इकाना स्टेडियम में SRH ने रचा इतिहास, LSG को हराकर 200+ रन का सफल चेज़

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में इतिहास रच दिया। टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हराकर इस मैदान पर पहली बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज़ करने का कारनामा किया...

इकाना स्टेडियम में SRH ने रचा इतिहास, LSG को हराकर 200+ रन का सफल चेज़
Published By: Satish Kashyap

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में इतिहास रच दिया। टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हराकर इस मैदान पर पहली बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज़ करने का कारनामा किया। इससे पहले इस पिच पर सर्वाधिक सफल रन चेज़ 199 रन का था, जिसे पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के ही खिलाफ हासिल किया था।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम के शानदार अर्धशतकों तथा निकोलस पूरन की आक्रामक 45 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। मार्श ने 39 गेंदों में 65 और मार्क्रम ने 38 गेंदों में 61 रन जोड़े।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने आक्रामक शुरुआत की। अभिषेक शर्मा की धुआंधार फिफ्टी, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और कमिंदु मेंडिस की उपयोगी पारियों की मदद से हैदराबाद ने 6 विकेट रहते हुए जीत हासिल की।

अभिषेक ने केवल 20 गेंदों में 59 रन ठोके, जबकि ईशान किशन ने 35 रन, क्लासेन ने 47 और मेंडिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 32 रन की तेज पारी खेली। जब टीम का स्कोर 99 रन पर था, अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद मैदान का माहौल थोड़ा गर्म हो गया।

दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर काफी आक्रामक अंदाज में पवेलियन का रास्ता दिखाया और 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अगर अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने बीचबचाव न किया होता, तो टकराव बढ़ सकता था। इस अनुशासनहीनता के चलते बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है।