रायबरेली: समाज विशेष पर कर रहा था आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

उप्र के रायबरेली जनपद में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

रायबरेली: समाज विशेष पर कर रहा था आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली /जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में समाज विशेष के खिलाफ गाली-गलौज कर माहौल खराब कर रहे आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर को जीआईसी मैदान गेट के पास एक युवक खुलेआम समाज विशेष को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा था और लोकल स्तर पर इसे प्रसारित भी किया जा रहा था। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी की पहचान आशीष तिवारी, निवासी थाना सलोन क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया। रायबरेली पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी समाज, जाति या धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।