फ़तेहपुर: CCTV से 63 गौशालाओं की हो रही कड़ी निगरानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नियमित कर रहे समीक्षा

फ़तेहपुर जनपद  की 63 गौशालाओं में 12 हज़ार छह सौ से अधिक संरक्षित गोवंशों की सुरक्षा, देखभाल और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

फ़तेहपुर: CCTV से 63 गौशालाओं की हो रही कड़ी निगरानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नियमित कर रहे समीक्षा
Published By- Diwaker Mishra

फ़तेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फ़तेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फ़तेहपुर जनपद  की 63 गौशालाओं में 12 हज़ार छह सौ से अधिक संरक्षित गोवंशों की सुरक्षा, देखभाल और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी स्वयं कंट्रोल रूम में बैठकर इस भीषण ठंड में गोवंशों की व्यवस्थाओं पर निगरानी कर रहे हैं।

भीषण ठण्ड के दृष्टिगत गौशालाओं में लगाए गए कैमरों से 24 घंटे गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके। सीसीटीवी निगरानी से गौशालाओं में गोवंश के काऊकोट चारा- पानी, साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है।

जिला स्तर से अधिकारी समय-समय पर लाइव मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इससे न सिर्फ कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो रही है, बल्कि गोवंश की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है। सीसीटीवी व्यवस्था से गौशालाओं में पारदर्शिता बढ़ी है और पशुओं के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी की संभावना लगभग खत्म हो गई है।