नगर पालिका का प्रशासनिक भवन हुआ क्षतिग्रस्त !
प्रतापगढ़ से खबर है जहा नगर पालिका परिषद में बड़ा हादसा टल गया,नगर पालिका का प्रशासनिक भवन की बिल्डिग पानी की टंकी के.......

प्रतापगढ़ जनमत न्यूज़:-प्रतापगढ़ से खबर है जहा नगर पालिका परिषद में बड़ा हादसा टल गया,नगर पालिका का प्रशासनिक भवन की बिल्डिग पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आने क्षतिग्रस्त हो गया है,ताजा मामला नगर कोतवाली के नगर पालिका ऑफिस का है जहा नगर पालिका का प्रशासनिक भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया है,जबकि नगर पालिका के बिल्डिंग के एक पूरे हिस्से में दरार आ गई है,नगर पालिका परिसर के बगल दीवानी न्यायालय में बड़ी पानी की टंकी तोड़ने के दौरान उसके मलबे की चपेट में आने से हादसा हुआ है,गनीमत रही कि हादसे की चपेट में कोई कर्मचारी,अधिकारी और फरियादी नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था,नगर पालिका की एक हिस्से की बिल्डिग क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया
जबकि कर्मचारियों और फरियादियों अफरा तफरी का माहौल व्याप्त रहा,तस्वीरें में आप साफ तौर पर देख सकते है किस तरह लिपिक का कमरा और उसकी दिवाल टूट कर नीचे गिरी है,अगर उस वक्त रूम में कर्मचारी और फरियादी होते तो उनकी जान भी जा सकती थी,नगर पालिका की बिल्डिग क्षतिग्रस्त होने से अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल है,आपको बताते चले कि नगर पालिका परिषद के बिल्डिग के सटा दीवानी न्यायालय का परिसर है,जहा पर न्यायलय प्रशासन की पानी की टंकी सालों पहले बनी हुई थी,न्यायलय प्रशासन द्वारा पानी की टंकी को गिराने के लिए ठेकेदार को ठेका दिया था,
आज जब ठेकेदार के मजदूरों ने टंकी गिराने का काम शुरू किया तो वह अचानक भर भरा कर गिर पड़ी,नतीजा यह हुआ की बगल नगर पालिका की बिल्डिग क्षतिग्रस्त हो गई,बड़ा हादसा होते होते बच गया,वही ईओ नगर पालिका राकेश कुमार का कहना है न्यायलय परिसर की पानी की टंकी गिराने के दौरान नगर पालिका की बिल्डिग क्षतिग्रस्त हो गई,हादसा टल गया,सभी कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित है,ठेकेदार द्वारा अनट्रेंड मजदूरों और टीम को लाकर पानी की टंकी गिराई जा रही थी,जिससे भवन का एक हिस्सा डैमेज हो गया,अधिकारियों को लगाकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है