पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पत्नी रजिया सुल्ताना व परिवार पर हत्या का केस दर्ज, बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत में नया मोड़
यह मामला अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है। शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अकील की पत्नी और उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे, और इस पूरे षड्यंत्र में पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।

चंडीगढ़/जनमत न्यूज। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और राज्य की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पंचकूला पुलिस ने पूर्व डीजीपी मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू, बेटी और एक अन्य परिवार सदस्य समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
यह मामला अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है। शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अकील की पत्नी और उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे, और इस पूरे षड्यंत्र में पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।
16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला के मनसा देवी थाना क्षेत्र में अकील अख्तर (35) की मौत के बाद यह मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित रूप से अकील ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए थे।
परिवार की ओर से पहले दावा किया गया था कि अकील की मौत दवाइयों की ओवरडोज से हुई, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या (BNS की धारा 103(1)) और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 61) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने वायरल वीडियो को मुख्य साक्ष्य मानते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। वीडियो की सत्यता की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, और पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
इस मामले में पूर्व डीजीपी और उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें गहराने की संभावना है।