रास्ते से निकलने को लेकर चचेरे भाइयों से विवाद, धक्कामुक्की में युवक छत से गिरा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

रास्ते में लगे दरवाजे की चाबी लेने को लेकर उसके तहेरे भाई मुश्ताक पुत्र सुलतान और सलीम पुत्र सुलतान से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि धक्कामुक्की के दौरान सलमान छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रास्ते से निकलने को लेकर चचेरे भाइयों से विवाद, धक्कामुक्की में युवक छत से गिरा, मौत से परिवार में मचा कोहराम
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला बंजारन गांव में रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। सोमवार की रात 30 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बीर शौच के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में लगे दरवाजे की चाबी लेने को लेकर उसके तहेरे भाई मुश्ताक पुत्र सुलतान और सलीम पुत्र सुलतान से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि धक्कामुक्की के दौरान सलमान छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना पाकर अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

मृतक के भाई इरफान ने आरोप लगाया कि मुश्ताक और सलीम ने गेट की चाबी देने से इंकार किया, इसके बाद मारपीट करते हुए सलमान को छत पर ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। गांव में मातम का माहौल है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।