रायबरेली पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अमर जवानों के बलिदान को किया नमन

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के जवान अपने कर्तव्य पथ पर हर दिन चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

रायबरेली पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अमर जवानों के बलिदान को किया नमन
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली में मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अमर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के जवान अपने कर्तव्य पथ पर हर दिन चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए आईटीबीपी के 10 वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिवस पुलिस बल के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को याद किया।