मथुरा: अनियंत्रित बाइक की टक्कर से आबकारी विभाग का सिपाही घायल, घटना को अंजाम देकर चालक फरार

उप्र के मथुरा जनपद में सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो जाते हैं तो वहीं कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं।

मथुरा: अनियंत्रित बाइक की टक्कर से आबकारी विभाग का सिपाही घायल, घटना को अंजाम देकर चालक फरार
Published By- Diwaker Mishra

मथुरा से सैय्यद जाहिद की रिपोर्ट

मथुरा/जनमत न्यूज़। उप्र के मथुरा जनपद में सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो जाते हैं तो वहीं कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं।

ताजा मामला जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ऑफिस से बाहर निकल रहे आबकारी विभाग के सिपाही अभिराज को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभिराज गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने अन्य ऑफिस सहयोगियों को घटना के संबंध में जानकारी दी जिसके बाद अन्य सहयोगियों ने आनंन फानंन में घायल अभिराज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, मौके का फायदा देखकर मोटरसाइकिल चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल सिपाही का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।