पत्नी ने प्रेमी संग की फौजी पति की हत्या, किए छह टुकड़े, सिर अब भी लापता
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माया नाम की महिला ने अपने ट्रक ड्राइवर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।...

बलिया/जनमत:उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माया नाम की महिला ने अपने ट्रक ड्राइवर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद गांव की है, जहां माया ने पति की हत्या कर उसके शव के छह टुकड़े कर दिए। पुलिस ने मृतक के शरीर के हाथ, पैर और धड़ को बरामद कर लिया है, हालांकि सिर की तलाश अब भी जारी है।
माया के पास जिंदगी की किसी चीज की कमी नहीं थी। उसके चार बच्चे हैं—तीन बेटियां और एक बेटा—जिनमें से दो बेटियां नौकरी करती हैं। आलीशान घर और स्थिर पारिवारिक जीवन होने के बावजूद, माया ने अपने प्रेमी अनिल यादव के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान खेजुरी निवासी रिटायर्ड फौजी देवेंद्र राम के रूप में हुई है। उनकी बेटी ने नगर कोतवाली में अपनी मां और अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां ने पहले पिता को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर अनिल यादव को बुलाकर अपने पति की हत्या करवा दी।
अनिल यादव ने अपने साथियों मिथिलेश और सतीश को भी बुलाया और बोलेरो गाड़ी में मृतक को खरीद गांव ले जाकर शव के टुकड़े किए। पुलिस अभी मृतक का सिर तलाश रही है और डीएनए जांच की योजना बनाई गई है ताकि शव की पहचान की पुष्टि हो सके और जांच को मजबूती मिले।
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मृतक का सिर बरामद करने की कोशिशें जारी हैं।