न्यूजीलैंड की जीत से WTC अंक तालिका में बड़ा बदलाव, दो टीमों को तगड़ा नुकसान; भारत की भी बढ़ी मुश्किलें

न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने आज सोमवार 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज को 323 रनों के बड़े अंतर से मात दी .

न्यूजीलैंड की जीत से WTC अंक तालिका में बड़ा बदलाव, दो टीमों को तगड़ा नुकसान; भारत की भी बढ़ी मुश्किलें
Published By- Diwaker Mishra

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)/जनमत न्यूज़। न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने आज सोमवार 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज को 323 रनों के बड़े अंतर से मात दी और जीत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

कीवी टीम ने सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं जीती, बल्कि उन्होंने वेस्टइंडीज को हराकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी जबरदस्त फेरबदल कर दिया है। टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम WTC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि श्रीलंकाई और साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

WTC की ताजा अंक तालिका पर

NZ vs WI: WTC Points Table में हुआ बड़ा बदलाव

दरअसल, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team)की तरफ से आखिरी मैच में ओपनर्स, डेवोन कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। तीसरे टेस्ट मैच में कॉन्वे एक ही टेस्ट में दोहरा शतक (227) और शतक (100) लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने।

टॉम लैथम भी दोनों पारियों में शतक (137, 101) जड़ा। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ, जब एक टीम के दोनों ओपनर्स ने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। शायद ऐसा ही कभी किसी टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा।

इतना ही नहीं, तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी (5 विकेट) और एजाज पटेल (3 विकेट) लेकर विंडीज टीम को 138 रन पर समेट दिया। कीवी टीम को दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन विंडीज टीम की ओर से केवल ब्रायडन किंग (67) रन बना सके। उनके अलावा वेस्टेइंडीज की टीम की तरफ से कोई भी बैटर क्रीज पर नहीं टिक सका।

WTC अंक तालिका: न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंची

न्यूजीलैंड की इस जीत ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को तगड़ा नुकसान हुआ है। डब्ल्यूटीसी अंक तालिका के टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बरकरार है, जिन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 82 रन से मात देकर 100 जीत प्रतिशत अंक के साथ अपना  स्थान मजबूत कर लिया है। अब तक इस चक्र के सभी 6 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है। 

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद इस स्थान पर पहुंची है। कीवी टीम 77.78 PCT के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका खिसक कर आ गई है। उनका PCT फिलहाल 75 है। चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम खिसक गई है, जबकि टीम इंडिया छठे स्थान पर ही बरकरार है। 

घर में साउथ अफ्रीका से मिली 2-0 की हार के बाद भारतीय टीम 48.15 PCT के साथ संघर्ष कर रही है। भारत के लिए अब लॉर्ड्स फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। वहीं, एशेज का तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम 7वें पायदान पर 27.08 जीत प्रतिशत के साथ है।