विराट-रोहित को ऑस्ट्रेलिया में स्टैंडिंग ओवेशन, कॉमेंटेटर की आंखों में आंसू – यही है असली ‘Ro-Ko’ की कमाई
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्ले से जवाब दिया। सिडनी में दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन मिला, कॉमेंटेटर की आंखों में आंसू आए।
स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- विराट कोहली और रोहित शर्मा — वाइट बॉल क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम। ऑस्ट्रेलिया दौरे का रोमांच इन्हीं दोनों के कारण बढ़ा हुआ था। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में दोनों दिग्गजों का बल्ला खामोश रहा, तो आलोचकों ने उनके करियर के “सूर्यास्त” की बातें शुरू कर दीं। लेकिन यही वो पल था जहां से शुरू हुई उनकी वापसी की कहानी।
एडिलेड में जब विराट कोहली लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होकर लौट रहे थे, तब पूरा स्टेडियम खड़ा होकर उनका सम्मान कर रहा था। यह नजारा किसी साधारण क्रिकेटर के लिए नहीं होता। “शून्य पर स्टैंडिंग ओवेशन” — यह सिर्फ विराट कोहली के लिए संभव है। भारतीय फैंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी उन्हें खड़े होकर सलाम किया|
सिडनी में जब विराट और रोहित संभवतः आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरे, तो माहौल भावुक था। एक ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर की आंखों में आंसू आ गए। दर्शक “Ro-Ko” की तख्तियां लेकर खड़े थे, और हर तरफ बस वही दो नाम गूंज रहे थे – विराट कोहली और रोहित शर्मा।
तीसरे वनडे में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, तो ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर ऐडम वाइट ने कहा, “Standby… कप्तान आउट हो चुके हैं लेकिन किंग आने ही वाले हैं। लेडीज एंड जेंटलमेन — विराट कोहली आ चुके हैं।” यह लाइन सुनते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने 121* रन की शतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली 74* रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने 168 रन की साझेदारी कर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।
रोहित प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वहीं कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बाद ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शून्य पर आउट होने के बावजूद खड़े होकर सम्मान, और फिर बल्ले से आलोचकों को जवाब — यही है विराट कोहली और रोहित शर्मा की असली कमाई। उम्र सिर्फ एक संख्या है, और इन दोनों ने साबित कर दिया कि “किंग्स नेवर रिटायर, दे ऑनली इन्सपायर।”

Janmat News 
