वक्फ बिल पर इमरान मसूद का बयान: 'मुसलमानों पर इससे बड़ा जुल्म नहीं, अब कोई उम्मीद नहीं बची
सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली (जनमत):सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों के लिए कोई उम्मीद नहीं बची है और यह उनसे बड़ा जुल्म होगा। उनका कहना था कि इस विधेयक के जरिए मुसलमानों की जमीन छीनने का काम किया जाएगा और उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे।
इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के क्लॉज 2A और 3 (vii) (e) बेहद खतरनाक हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में वक्फ की संपत्तियों को जबरन सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया गया है, जिससे विवाद और बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो समाधान का दावा कर रही है, वही सबसे खतरनाक है।
इमरान मसूद ने बताया कि क्लॉज 3, सब-क्लॉज (vii) (e) को लेकर उनका विरोध है, क्योंकि इस क्लॉज में कहा गया है कि यदि किसी संपत्ति पर कोई विवाद नहीं है और वह सरकारी संपत्ति नहीं है, तो वह वक्फ की ही रहेगी। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां की लगभग 14,000 हेक्टेयर भूमि, जो वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड थी, उसे सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि इस नए कानून के तहत अब यह भूमि वक्फ की नहीं, बल्कि सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज की जाएगी। मसूद ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है।
Published By:Satish Kashyap