सीलमपुर में 17 साल के युवक की हत्या, 'लेडी डॉन' जिकरा गिरफ्तार

LADY DON ZIKRA ARRESTED:दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने जिकरा नाम की युवती को गिरफ्तार किया है, जो खुद को ‘लेडी डॉन’ कहती है। पूछताछ में जिकरा ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।

सीलमपुर में 17 साल के युवक की हत्या, 'लेडी डॉन' जिकरा गिरफ्तार
Published By: Satish Kashyap

दिल्ली (जनमत):दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने जिकरा नाम की युवती को गिरफ्तार किया है, जो खुद को ‘लेडी डॉन’ कहती है। पूछताछ में जिकरा ने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। वहीं, उसके भाई साहिल का नाम भी इस केस में सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, हत्या की योजना जिकरा ने ही तैयार की थी। उसका मकसद था अपने भाई की हत्या का बदला लेना। जानकारी के मुताबिक, जिकरा हाल ही में जेल से बाहर आई थी, जहां वह आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रही थी।

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है जिकरा

जिकरा न सिर्फ अपराध में लिप्त है, बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। उसके इंस्टाग्राम पर 15.5 हजार फॉलोवर्स हैं और उसने अब तक 685 से ज्यादा पोस्ट डाले हैं। उसकी प्रोफाइल पिक्चर में फिलिस्तीन का झंडा लगा है, और उसने ‘शेर दी शेरनी’ नाम से अकाउंट बना रखा है।

उसके वीडियो में डांस करते, हुक्का पीते और हथियार लहराते हुए कई दृश्य देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिकरा को रील बनाना पसंद है, और वह अक्सर हथियार लेकर घूमती नजर आती थी।

कुणाल बना गैंगवार की भेंट

जानकारी के अनुसार, जिकरा का झगड़ा ‘लाला’ नामक एक स्थानीय अपराधी से चल रहा था। उसने कुणाल से लाला के बारे में पूछताछ की, लेकिन जब कुणाल ने कोई जानकारी देने से इनकार किया, तो उस पर चाकू से हमला करवा दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि जिकरा कभी गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर का काम करती थी। हाशिम बाबा फिलहाल जेल में बंद है और वह ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या सहित कई बड़े मामलों में आरोपी है।

10 से ज्यादा लोगों का है गैंग

फिलहाल, जिकरा पर आरोप है कि वह 10 से 15 लोगों के साथ मिलकर एक आपराधिक गिरोह चला रही है। सूत्रों का कहना है कि उसके और हाशिम बाबा के बीच प्रेम संबंध भी हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिकरा को हथियारों के मामले में पुलिस के साथ जाते हुए देखा गया था, हालांकि वह पोस्ट अब हटा दी गई है।

पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।