वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हंगामा, समर्थन और विरोध में सांसदों की संख्या का खुलासा

वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार को लोकसभा में विचार और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। इस दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।

वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हंगामा, समर्थन और विरोध में सांसदों की संख्या का खुलासा

नई दिल्ली (जनमत):वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार को लोकसभा में विचार और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। इस दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा की सहमति बनी है, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच यह सवाल उठता है कि इस विधेयक के समर्थन और विरोध में कितने सांसद हैं। आइए, इसे आंकड़ों के जरिए समझते हैं:

वक्फ विधेयक के समर्थन में कौन-कौन?

लोकसभा में कुल 542 सदस्य हैं, जिनमें NDA के 293 सांसद हैं। बीजेपी अक्सर कुछ निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त करने में सफल रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दलों जैसे TDP, JDU और चिराग पासवान की लोकसभा पार्टी (LJP-रामविलास) ने विधेयक के कुछ पहलुओं पर आपत्ति जताई थी, लेकिन संसद की संयुक्त समिति द्वारा उनके सुझावों को मान्यता देने के बाद वे इस विधेयक का समर्थन कर सकते हैं।

इस प्रकार, वक्फ विधेयक के समर्थन में कुल 293 सांसद हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 272 है। टीडीपी और अन्य सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार के पास आवश्यक आंकड़े होने की संभावना है।

वक्फ विधेयक के विरोध में कौन-कौन?


विपक्षी दल इस विधेयक का कड़ा विरोध कर रहे हैं और इसे असंवैधानिक तथा मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बता रहे हैं। कई प्रमुख मुस्लिम संगठन भी इसके खिलाफ एकजुट हो गए हैं।

वर्तमान में, वक्फ विधेयक के विरोध में कुल 236 सांसद हैं। तृणमूल कांग्रेस के 29 सांसद थे, लेकिन एक सांसद के निधन के बाद उनकी संख्या घटकर 28 हो गई है। इसके अलावा, वाईएसआर के 4 और 7 निर्दलीय सांसदों ने इस विधेयक के समर्थन या विरोध पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

राज्यसभा में स्थिति
राज्यसभा में वर्तमान में कुल 236 सदस्य हैं, जहां बहुमत का आंकड़ा 119 है। वक्फ विधेयक का समर्थन करने वालों में बीजेपी के 98 सांसद, सहयोगी दलों के 19 सांसद, 6 मनोनीत सदस्य और 2 निर्दलीय मिलकर 125 सांसदों तक पहुंचते हैं, जो बहुमत से 6 अधिक हैं। वहीं, विधेयक के विरोध में कांग्रेस के 27 सांसद, अन्य दलों के 60 सांसद और 1 निर्दलीय सांसद शामिल हैं, जिनकी संख्या 88 तक पहुंचती है। इसके अलावा, वाईएसआर के 7, बीजेडी के 9 और अन्य 9 सांसदों ने अपने रुख पर अभी तक निर्णय नहीं लिया है।

Published By: Satish Kashyap