1984 दंगा पीड़ितों के आश्रितों को मिली सरकारी नियुक्ति, CM रेखा गुप्ता ने कहा- गुरु साहब ने हमें दी ये सेवा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में 1984 सिख दंगों से प्रभावित परिवारों के 36 आश्रितों को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए।

1984 दंगा पीड़ितों के आश्रितों को मिली सरकारी नियुक्ति, CM रेखा गुप्ता ने कहा- गुरु साहब ने हमें दी ये सेवा
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में 1984 सिख दंगों से प्रभावित परिवारों के 36 आश्रितों को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा यह केवल नौकरियां नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों की गरिमा, अधिकार और पहचान की औपचारिक मान्यता है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1984 के दंगे भारत के इतिहास का ऐसा काला अध्याय हैं, जिन्हें भुलाना असंभव है। उस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके दर्द की कोई भरपाई नहीं हो सकती। दिल्ली सरकार ने वर्षों से न्याय और सहारे की उम्मीद लगाए इन परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सुनिश्चित किया है कि पीड़ित परिवारों को सम्मानजनक जीवन मिले। कुछ सप्ताह पहले 19 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे और अब 36 और आश्रितों को विभिन्न सरकारी विभागों में एमटीएस पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी नियमों का सरलीकरण कर हर पीड़ित परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया। उम्र और शिक्षा से जुड़ी बंदिशें हटाई गईं ताकि वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार पिछली सरकारों में काफी समय से विभिन्न दरवाजे खटखटाते रहे और अपनी तकलीफें बताते रहे। लेकिन मुझे खुशी है कि गुरु साहब ने ये सेवा हमें दी। सरकार की ओर से जारी शेष सूची के तहत भी जल्द नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

इस अवसर पर दिल्ली की कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 1984 दंगा पीड़ितों परिवारों ने अदालतों से लेकर सड़कों तक संघर्ष किया। यह देश के इतिहास में पहली बार है कि किसी सरकार ने आयु और शैक्षणिक योग्यता दोनों में विशेष रियायत देकर पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता दी है।