एसपी द्वारा नवनिर्मित थाना कोतवाली गेट व जनसुनवाई कक्ष एवं जीर्णोद्धारित महिला थाने का किया गया उद्घाटन 

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा नवनिर्मित थाना कोतवाली गेट व जनसुनवाई कक्ष एवं जीर्णोद्धारित महिला थाने का उद्घाटन किया गया।

एसपी द्वारा नवनिर्मित थाना कोतवाली गेट व जनसुनवाई कक्ष एवं जीर्णोद्धारित महिला थाने का किया गया उद्घाटन 
REPORTED BY - GANESH TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलिया/जनमत। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा नवनिर्मित थाना कोतवाली गेट व जनसुनवाई कक्ष एवं जीर्णोद्धारित महिला थाने का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात एसपी द्वारा थाना कोतवाली एवं महिला थाना कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बलिया सुभाष चन्द यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा रामायण सिंह, थानाध्यक्ष दुबहड़ मिथिलेश कुमार व थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती कल्पना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।