विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु स्टेट रेफरल हॉस्पिटल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं लखनऊ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में परिवार नियोजन पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु स्टेट रेफरल हॉस्पिटल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं लखनऊ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में परिवार नियोजन पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम थी — “युवाओं को स्वस्थ परिवार के लिए सशक्त बनाना।”

मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह ने बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव, परिवार नियोजन की आवश्यकता और मातृत्व देखभाल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।

डाॅ. सीमा महरोत्रा (लाग्स सेक्रेटरी) ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी और उनके उपयोग की महत्ता बताई। वहीं प्रो. नीतू सिंह (विभागाध्यक्ष) ने परिवार नियोजन में महिलाओं एवं पुरुषों की समान भागीदारी पर बल दिया। विभाग के संकाय सदस्यों, रेजीडेंट्स और स्टाफ ने भी उपस्थित लोगों को सरल भाषा में परिवार नियोजन उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर करीब 500 महिलाएं एवं उनके परिजन शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विक्रम सिंह, डाॅ. श्रीकेष सिंह (एमएस, आरपीजी), डाॅ. देवयानी, डाॅ. नीति सिंह, डाॅ. नमिता दोहरे, डाॅ. दीपमाला मोदी, डाॅ. विशि रावत, डाॅ. शालिनी वी. सिंह, रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।