स्कूल में रैली के दौरान कक्षा 7 की छात्रा को सांप ने काटा

जनपद के दिबियापुर क्षेत्र स्थित सक्टू कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में निकाली जा रही रैली के दौरान कक्षा 7 की एक छात्रा को अचानक सांप ने काट लिया।

स्कूल में रैली के दौरान कक्षा 7 की छात्रा को सांप ने काटा
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रधानाचार्या की सूझबूझ से बची छात्रा की जान, डॉक्टरों ने की सराहना

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद के दिबियापुर क्षेत्र स्थित सक्टू कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में निकाली जा रही रैली के दौरान कक्षा 7 की एक छात्रा को अचानक सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने काटने वाले सांप को पकड़कर मार दिया, ताकि उसकी पहचान की जा सके। इसी बीच विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना ने अद्भुत सूझबूझ का परिचय देते हुए छात्रा के परिजनों को सूचना देने के साथ ही, एक स्थानीय व्यक्ति की सहायता से छात्रा को मरे हुए सांप सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया।

CHC पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत सांप को देखकर उसकी प्रजाति की पहचान की और उसी आधार पर छात्रा का तुरंत समुचित उपचार शुरू किया। समय रहते सही इलाज मिलने से छात्रा की जान बच गई। डॉक्टरों ने प्रधानाचार्या वंदना की तत्परता और समझदारी की जमकर प्रशंसा की।

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि यदि प्रधानाचार्या समय पर निर्णय न लेतीं, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब अभिभावकों में भी जागरूकता बढ़ी है।