लखीमपुर खीरी में बाढ़ राहत लेने जा रहे लोगों की नाव पलटी, दो के डूबने की आशंका
राहत सामग्री लेने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव अचानक पलट गई। नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे।

लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज। सदर तहसील के नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ राहत सामग्री लेने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव अचानक पलट गई। नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव अधूरे पड़े पुल की कोठी से टकरा गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद नाव पर सवार लोग नदी में गिर गए। दो लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर एसपी सहित आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। स्थानीय गोताखोरों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में नाव पलटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रशासन ने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को जल्द से जल्द सुरक्षित करने और हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है।