द्वितीय इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर एवं अत्याधुनिक स्किल लैब का लोकार्पण

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के अधीन राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में द्वितीय इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर तथा अत्याधुनिक स्किल लैब का लोकार्पण श्रद्धा एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

द्वितीय इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर एवं अत्याधुनिक स्किल लैब का लोकार्पण
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के अधीन राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में द्वितीय इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर तथा अत्याधुनिक स्किल लैब का लोकार्पण श्रद्धा एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डा.) सी.एम. सिंह ने फीता काटकर दोनों सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “यह स्थापना प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। द्वितीय ओ.टी. से आपातकालीन सेवाओं में तीव्रता आएगी और मरीजों को शीघ्र उपचार मिल सकेगा।”

नवप्रारंभित स्किल लैब सिम्युलेशन आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से स्नातक व परास्नातक छात्रों की दक्षता में अभूतपूर्व सुधार लाएगी। निदेशक महोदय ने इसे चिकित्सकीय शिक्षा में मील का पत्थर बताते हुए विभाग को बधाई दी और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी की दिशा में इसे मजबूत पहल करार दिया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मालविका मिश्रा, डॉ. देवयानी मिश्रा, डॉ. नीति सिंह, डॉ. रूपिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. दीपमाला मोदी, डॉ. विषि रावत, डॉ. शालिनी वी. सिंह, समस्त रेज़िडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और विभागाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।