रायबरेली के बछरावा में मिला जहरीला रसेल वाइपर, वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

ग्रामीणों ने झाड़ियों में सांप को देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम और स्थानीय युवकों की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।

रायबरेली के बछरावा में मिला जहरीला रसेल वाइपर, वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के बछरावा क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव में बुधवार की सुबह एशिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार रसेल वाइपर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने झाड़ियों में सांप को देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम और स्थानीय युवकों की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सांप असामान्य रूप से फुर्तीला और आक्रामक दिखाई दे रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर इसकी पहचान की और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि रसेल वाइपर अत्यंत जहरीला और खतरनाक होता है। इसे छेड़ने या मारने की कोशिश से गंभीर नुकसान हो सकता है।

रेस्क्यू में शामिल स्थानीय युवकों कमल तिवारी और धर्मेंद्र चौरसिया ने वन कर्मचारियों की मदद की और सावधानीपूर्वक सांप को बोरे में बंद किया। ग्रामीणों की सांसें उस वक्त थम गईं जब सांप कई बार फन उठाकर फुफकार मारता दिखा।

वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के खतरनाक सांपों के मिलने के बाद जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि ग्रामीण सतर्क रहें और ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग या बचाव दल को सूचित करें। ग्रामीणों ने भी इस घटना के बाद अपने आसपास की सतर्कता बढ़ा दी है।